बाराबंकी, नवम्बर 29 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए बोर्ड द्वारा दो परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मांगा गया था। जिसके लिए डीआईओएस ने बैठक कर सर्वसम्मति से दो कॉलेजों को प्रस्ताव दो केंद्रों के लिए भेजा गया है। इसमें परीक्षा केंद्र सिटी इंटर कॉलेज नगर व श्री विद्वत्परिषल्लोधेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महादेवा बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। सिटी इंटर कॉलेज में श्री विद्वत्परिषल्लोधेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महादेवा, श्री सनातन धर्म संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नागेश्वरनाथ नगर व श्री गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के परीक्षार्थी आवंटित किये गए हैं। इनमें 225 परीक्षार्थी हैं। इसी तरह श्री विद्वत्परिषल्लोधेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महादेवा परीक्षा केंद्र पर इसी विद्यालय की छात्राओं व सच्...