मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपी और हरियाणा के दो दर्जन वांटेड शराब सप्लायरों की सूची बनाई गई है। इन सभी ने शराब की बड़ी खेप बिहार में भेजी थी। चिह्नित होने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे राज्यों में गिरफ्तारी के लिए वांटेड माफियाओं की सूची मुख्यालय में बिहार एसटीएफ को दी गई है। बिहार एसटीएफ दूसरे राज्यों की पुलिस से समन्वय बनाकर वांटेड की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चला रही है। अहियापुर पुलिस ने 6 नवंबर 2024 को गैस टैंकर से करीब एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की थी। हरियाणा व पंजाब के शराब सप्लायर ने हिमाचल प्रदेश से शराब की खेप भेजी थी। शराब लदे वाहन के साथ पंजाब के बरनाला जिले के पदौड़ थाना के रामगढ़ी निवासी गुरदीप सिंह, लुधियाना के जगराव निवासी जगजीत सिंह और हरियाणा के कैथल जिले के चंदाणा निवासी सतीश कु...