लखनऊ, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। सपा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और कई मुद्दों पर हंगामा किया। सत्र शुरू होने से पहले मीडिया में और सोशल मीडिया पर भी विपक्षी नेताओं ने बयानबाजी की। इसी के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सरकार को नसीहत दी। उन्होंने योगी सरकार से कुछ खास मुद्दों पर चर्चा करने की भी मांग की। मायावती ने कहा कि मानसून सत्र औपचारिकता पूर्ति वाला ना हो। देशहित के खास मुद्दों पर भी चर्चा हो। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला नहीं हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना ज़रूरी है, जिसकेे लिए सरकार एवं विपक्ष दोनो...