नई दिल्ली, अगस्त 13 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सुबह 11 बजे से 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के संबंध में विशेष चर्चा शुरू करेगी। यह चर्चा 24 घंटे चलेगी। मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह 11 बजे सदन में विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं श्रीबांके बिहारी मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए बुधवार को विधानसभा में संशोधित अध्यादेश लाने जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें सरकार कई महत्वपूर्ण बदलाव करेगी जिससे सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के मद्देनज़र कोई बाधा न आए। दरअसल, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व में लाए गए अध्यादेश को लेकर कुछ आपत्तियां की थीं। ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार शीर्ष कोर्ट में सुनवाई के चलते इस संबंध में अब कोई कदम नहीं उठ...