संवाददाता, नवम्बर 25 -- यूपी के मिर्जापुर स्थिति मां विंध्यवासिनी मंदिर को सोमवार की रात लगभग एक बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। भारी पुलिस फोर्स, बम डिस्पोजल, डाग स्क्वायड समेत अन्य खुफिया एजेंसियों मंदिर परिसर को खंगाला। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले यूपी विधानसभा को उड़ाने की धमकी मिली। उधर, प्रयागराज पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। जांच में पता चला कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि रात लगभग एक बजे लखनऊ कंट्रोल रूम से पीआरवी पर सूचना मिली कि विंध्याचल मंदिर में बम लगा दिया गया है। मंदिर पर आतंकवादी हमला हो सकता है। एसएसपी ने बताया कि यह सूचना प्रयागराज से एक युवक ने लखनऊ कंट्रोल रूम को दी थी। उसके बाद जानकारी विंध्याचल पीआरवी...