लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबाल पुरुष प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय टीम में यूपी विधानसभा सचिवालय के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। श्रीकांत कानौजिया, संजय कुमार और प्रवीण मिश्र ने चयन ट्रायल के दौरान बेहतरीन कौशल, अनुशासन और फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए टीम में स्थान प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से गुरुवार को इन खिलाड़ियों ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विधानसभा सचिवालय के लिए गौरव की बात है और खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...