विशेष संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र की खासियत यूपी के विजन डाक्यूमेंट पर विशेष चर्चा कराया जाना है। लगातार 24 घंटे की यह चर्चा 13 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर 14 अगस्त को सुबह 11 बजे खत्म होगी। इसी के बाद दोपहर दो बजे विधानसभा सत्र समाप्त हो जाएगा। विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे उठाने की तैयारी में हैं, वहीं सत्ता पक्ष भी माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। संकेत हैं कि समाजवादी पार्टी 24 घंटे चर्चा का विरोध कर सकती है।सपा के हंगामे के आसार समाजवादी पार्टी स्कूलों के मर्जर, भ्रष्टाचार, खराब कानून-व्यवस्था का सवाल उठाकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में अपने विधायकों को आक्रामक तरीके से इन मुद्दों को उठाने के निर्देश दिए। माना जा रहा...