नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया। सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा पहले दिन शुक्रवार को घोसी से रहे सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा प्रस्ताव के बाद स्थगित हो जाएगी। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र काफी छोटा होगा। विधानसभा में 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही 24 दिसंबर को आठ अध्यादेशों को विधेयक के रूप में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते विधानसभा स्थगित रहेगी। सोमवार 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट रखा जाएगा, 23 को विधायी कार्य होंगे। बुधवार 24 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और आठ अध्यादेशों को विधेयकों के रूप में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश पेंशन हकदारी तथा व...