लखनऊ, मई 5 -- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर रविवार पांच मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।  इन सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। यह सीटें हैं-सम्भल, हाथरस सु., फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली। इन 10 सीटों में से दो सीटों पर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों, चार सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसदों और तीन सीटों पर सपा मुखिया के परिवार के तीन सदस्यों की अग्निपरीक्षा होगी।इन 10 सीटों पर शुक्रवार 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 22 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख बीतने के बाद इन 10 सीटों पर प्रचार शुरु हुआ था। इन 10 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में प्रदेश सरकार के दो मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी हैं। प्रदेश सरकार के दो मंत्रि...