लखनऊ, मई 14 -- उत्तर प्रदेश में औद्योगिक ढांचा को मजबूत करने और लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इेवेस्ट यूपी व भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। एमओयू पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी विजय किरण आनंद और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लखनऊ मंडल रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। मुख्य सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि यह समझौता उत्तर प्रदेश को एक राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह व्यवसाय करने में सुगमता और एकीकृत लॉजिस्टिक्स अवसंरचना के विकास को नई गति देगा। अच्छी कनेक्टिविटी कच्चे माल, तैयार उत्पादों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को सुलभ ढंग से लाने-ले जाने और बाजार तक पहुंचाने में मदद करती है। उत्तर प्रदेश शासन और भ...