कानपुर, अगस्त 1 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से लखनऊ में शुरू हो रहा है। इसके लिए सभी छह फ्रेंचाइजी पांच अगस्त से अपने-अपने शहरों में सभी खिलाड़ियों का कैम्प लगाने जा रही हैं। इसमें चयनित खिलाड़ियों को यूपी टी-20 लीग के मुख्य मुकाबलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए सभी टीमों ने अपना कोचिंग स्टाफ भी फाइनल कर लिया है। इसमें शहर के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें अंकित राजपूत गोरखपुर टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे। वहीं, मोहम्मद आमिर लखनऊ के खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देंगे। अरविंद सोलंकी मेरठ मेवरिक्स टीम के मैनेजर के रूप में टिप्स देते नजर आएंगे। यूपी टी-20 लीग का सीजन 17 अगस्त से 6 सितंबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा...