वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 8 -- होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रोडवेज ने लंबी दूरी की बसों के संचालन का खाका तैयार किया है। हर डिपो से रोडवेज बसें सवा चार सौ किमी की दूरी तय करेंगी। इससे दूर दराज के यात्रियों को बार-बार बसें बदलने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। मुरादाबाद से कौशांबी के बीच चलने वाली बसें लखनऊ, कानपुर, टनकपुर व हल्द्वानी तक चलेगी। बस यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए परिवहन मुख्यालय ने बस चालक व परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगा। इसके लिए पूरे रीजन में 274 अतिरिक्त ट्रिप चलेगी। रोडवेज विभाग की माने तो होली के पर्व पर यात्रियों के आवागमन के लिए आठ मार्च से 18 मार्च तक प्रोत्साहन अवधि के लिए विशेष कार्ययोजना लागू की है। बस संचालन के लिए हर डिपो से लंबे रूट पर बसें चलेगी। दिल्ली-कौशांबी से रामनगर, हल्द्वान...