वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने महिला संविदा परिचालक के पद पर 98 महिलाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस पद पर 48 महिलाओं का चयन हुआ है। सभी चयनित महिलाओं की विभाग एक महीने में ट्रेनिंग कराकर सम्बन्धित डिपो में तैनाती दे देगा। इसके साथ ही परिवहन निगम में संविदा के आधार पर परिचालक के पद पर इन महिलाओं की नौकरी शुरू हो जाएगी। नियुक्ति पाने के बाद ये महिलाएं काफी खुश और अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के प्रति उत्साहित हैं। परिवहन निगम चालकों और परिचालकों की कमी को दूर करने में जुटा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश स्तर पर 19 रीजन में महिला संविदा परिचालक पद पर रीजन स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। बरेली में आयोजित मेले में 98 महिलाओं ने आवेदन किए गए थे। इस रोजगार मेला में ट्रिपलसी, एनसीसी, एनएसएस, स...