वरिष्ठ संवाददाता, मई 1 -- गर्मी बढ़ते ही यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया बढ़ा दिया है। यूपी के मुरादाबाद से कौशांबी तक एसी बस में 59 रुपये की वृद्धि हुई है। अब कौशांबी तक एसी बस में यात्रियों को 380 रुपये किराया देना होगा। बस किराए में आज आधी रात से बढ़ोतरी हो गई। बुधवार को परिवहन के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार ने किराए में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। यूपी रोडवेज की बसों में एक मई से किराया बढ़ाया गया है। कौशांबी के लिए मुरादाबाद से दस एसी जनरथ बसें संचालित होती हैं। इनमें एक बस मुरादाबाद से आगरा के लिए भी संचालित है। कौशांबी के लिए यूपी रोडवेज ने सभी दस एसी बसें चला रखीं हैं। गुरुवार से एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा। रोडवेज के अनुसार किराए में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे प्रति किमी 1.93 रुपये ...