नोएडा, सितम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने रियल एस्टेट में कार्यकुशलता और पारदर्शिता को ध्यान में रखकर बिल्डरों के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया का मैन्युअल अब वेब पोर्टल पर जारी कर दिया है। इसमें 10 आसान चरण दिए गए हैं। इनकी मदद से बिल्डरों के लिए नामांकन प्रक्रिया सरल हो जाएगी। यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इससे न केवल बिल्डर को पंजीकरण पूरा करने में आसानी होगी, बल्कि प्राधिकरण को भी आवेदन के समय परियोजना पंजीकरण की समीक्षा और अनुमोदन में सुविधा मिलेगी। इससे पहले रेरा ने शिकायत पंजीकरण और परियोजना पंजीकरण के लिए यूजर मैन्युअल जारी किए थे। इससे बिल्डरों को न केवल कानूनी आवश्यकताओं को सही तरीके से समझने और पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि समयबद्ध और सटीक पंजीकरण से पारदर्शि...