नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को एक बार फिर मजबूती मिली है। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण ने प्रदेश के 9 जिलों में कुल 16 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं पर 3,200.16 करोड़ रुपए का भारी निवेश प्रस्तावित है, जिसके तहत 3,845 आवासीय, व्यावसायिक और मिश्रित उपयोग की इकाइयों का विकास किया जाएगा। इससे न सिर्फ शहरी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि निवेशकों और घर खरीदारों का भरोसा भी और मजबूत होगा। इन जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय यूपी रेरा की 190वीं प्राधिकरण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में परियोजनाओं के तकनीकी, वित्तीय और नियामकीय पहलुओं की समीक्षा के बाद स्वीकृति दी ...