नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की सोमवार को हुई 186वीं बोर्ड में रियल एस्टेट क्षेत्र की छह परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। गौतमबुद्ध नगर, अयोध्या और प्रयागराज समेत छह जिलों में स्थित परियोजनाओं में 501 आवासीय एवं व्यावसायिक इकाइयां बनेंगी। साथ ही ,176.28 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा। यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि छह नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनके माध्यम से कुल 501 नई इकाइयों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें फ्लैट और दुकान शामिल हैं। मंजूर की गई परियोजनाएं गौतमबुद्धनगर, अयोध्या, झांसी, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रयागराज में हैं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि रियल एस्टेट का विकास अब केवल महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि अयोध्या और झांसी ...