नोएडा, दिसम्बर 19 -- गौतमबुद्धनगर, लखनऊ व मथुरा में 4-4 व मऊ जिले में एक परियोजना आवासीय व व्यावसायिक मिलाकर 19,379 इकाइयों का निर्माण हो सकेगा इन परियोजनाओं से 4424 करोड़ रुपये का निवेश आएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की शुक्रवार को हुई 191वीं बैठक में गौतमबुद्धनगर, लखनऊ व मथुरा सहित चार जिलों में 13 रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं में आवासीय भूखंड के साथ फ्लैट व दुकान मिलाकर 19 हजार से अधिक इकाइयों का निर्माण हो सकेगा। यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर, लखनऊ व मथुरा में चार- चार परियोजनाओं और मऊ जिले में एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। कुल 4,424.4 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में कुल 19,379 आव...