लखनऊ, जनवरी 24 -- 11 हजार से अधिक संपत्ति विवादों का हुआ निपटारा 5920 करोड़ मूल्य की संपत्तियों का समाधान लखनऊ प्रमुख संवाददाता यूपी रेरा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेरा की प्रभावी कार्रवाई और आपसी सुलह की नीति के चलते अब तक 11,300 मामलों में कुल Rs.5,920 करोड़ मूल्य की संपत्तियों से जुड़े विवादों का समाधान किया गया है। इसमें से Rs.2,040 करोड़ की राशि सीधे आवंटियों को भुगतान कराई जा चुकी है। यूपी रेरा ने प्रमोटरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रिकवरी सर्टिफिकेट के माध्यम से आवंटियों का पैसा वापस दिलाया है। रेरा की ओर से जारी 6,018 आरसी के माध्यम से Rs.1,505 करोड़ की धनराशि जिला प्रशासन के सहयोग से वसूल की गई और सीधे आवंटियों के खातों में भेजी गई। 1,734 मामलों में आरसी जारी होने के बाद प्रमोटरों ने डर से या आपसी सहमति से Rs.535 करोड़ का भ...