नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का रियल एस्टेट एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से ग्रेटर नोएडा के एनआईईटी कॉलेज में शुरू हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह 27वां बैच है,जिसमें कुल 43 लोग भाग ले रहे हैं। रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े एजेंट यानी प्रॉपर्टी डीलर को पेशवर और जवाबदेही बनाने की दिशा में यह पहल की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर यूपी रेरा के सचिव महेंद्र वर्मा व प्रमुख सलाहकार अब्ररार अहमद भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। संजय भूसरेड्डी ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्...