आगरा, मार्च 11 -- कस्बा में बीते सोमवार की दोपहर नामजद आरोपियों ने होली के त्यौहार पर नेग मांग रहे किन्नरों से मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोहल्ला इमाम बख्श की निवासी रिचा किन्नर अपने साथियों के साथ कस्बा में नेग मांगने निकली थी। किन्नर समूह में जब हनुमानगढ़ी चौराहा पर दुकानदारों से नेग मांग रहे थे वहां मौजूद कुलदीप व नीरज ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। किन्नरों ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने रिचा किन्नर की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...