लखनऊ, अप्रैल 17 -- 923.24 हेक्टेयर भूमि रक्षा उद्योगों को हुई आवंटित लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण के प्रमुख केंद्र में स्थापित करने के लिए अब तक 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इनके लिए देश विदेश की 57 रक्षा कंपनियों को 923.24 हेक्टेयर भूमि रक्षा उद्योगों को आवंटित हो चुकी है। रक्षा गलियारे में अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज ने कानपुर में Rs.1,500 करोड़ का निवेश कर उत्पादन शुरू कर दिया है। अमितेक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (Rs.330 करोड़) और वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड (Rs.65 करोड़) अब अलीगढ़ में चालू हो गई हैं। कानपुर में ही आधुनिक मैटेरियल एंड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड (Rs.35 करोड़) और ए.आर पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड (Rs.48 करोड़) रक्षा वस्त्र और बैलिस्टिक-ग्रेड पॉलिमर सामग्री का उत्प...