लखनऊ, जून 26 -- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम ने राजधानी लखनऊ सहित कानपुर और आगरा में संचालित मेट्रो परियोजनाओं को विशेष सुविधा परियोजना घोषित करते हुए संबंधित विकास प्राधिकरणों से विशेष सुख-सुविधा शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है। मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास को पत्र भेजा है। साथ ही इसकी प्रतियां एलडीए, केडीए व एडीए को भी भेजी हैं। इनके उपाध्यक्षों से भी इसके लिए बजट देने को कहा है। कहा कि इससे मेट्रो की वित्तीय स्थिति में सुधार होगी। यूपीएमआरसी ने लिखा है कि मेट्रो परियोजनाएं अत्यधिक लागत वाली और आमजन की सुविधा बढ़ाने वाली हैं, जिन्हें राज्य सरकार पहले ही विशेष सुविधा परियोजना के रूप में अधिसूचित कर चुकी है। ऐसे में मेट्रो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उसके बेहतर संचालन के लिए विशेष सुविधा विकास निधि से सह...