कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में गुरुवार को यूपी मेगा ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने किया। यह 10 दिवसीय मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को मंच प्रदान करना है। शुभारंभ करते हुए मंत्री ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने रानी देवी द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित मिट्टी के दीपों की सराहना की। रानी देवी ने मंत्री से मशीनों की सुविधा की मांग की, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक फार्म भरवाकर उन्हें शीघ्र मशीन उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने श्री अन्न (मिलेट्स) से बने उत्पादों की खरीदारी भी की और...