आजमगढ़, नवम्बर 26 -- यूपी में चल रहे एसआईआर के दौरान लापरवाही को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। आजमगढ़ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गंभीर खामियां मिलने के बाद लेखपाल और एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर अमरोहा में काम में ढिलाई बरतने पर एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बीएलओ आदि पदों पर लगे 23 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही एसआईआर के दौरान कुमार ने आजमगढ़ के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण किया। बयान के मुताबिक शाहपुर के प्राथमिक विद्लाय (बूथ संख्या 407) में निरीक्षण के दौरान बीएलओ रफीउल्लाह का काम संतोषजनक नहीं पाया गया। बयान में कहा गया है कि फॉर्म का वितरण एवं डिजिट...