मुख्य संवाददाता, नवम्बर 25 -- UP SIR: चार नवंबर से उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) का काम चल रहा है, लेकिन 20 दिनों में उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत भी मतदाताओं का एसआईआर नहीं हुआ है। देश में उत्तर प्रदेश और उसके बाद केरल में एसआईआर का काम पीछे चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 19.02 प्रतिशत और केरल में मात्र 15.92 प्रतिशत एसआईआर पूर्ण हुआ है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में यह काम तेजी से चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 23 नवंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का काम चार नवंबर से प्रारंभ हुआ है। इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 50.97 करोड़ से अधिक मतदाताओं का एसआईआर होना है, जबकि 20 ...