प्रतापगढ़, सितम्बर 11 -- यूपी में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पीसीएस अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आशीष ने प्रतापगढ़ स्थित घर पर फांसी लगाई। उनकी तैनाती इस समय आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्नी से फोन पर झगड़े के बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। आशीष के परिवार का आरोप है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। इसके कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय के रहने वाले आशीष कुमार सिंह (40) आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह शनिवार को छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। उनकी पत्नी क्षमता सिंह अपने मायके सुल्तानपुर में थीं। गुरुवार की सुबह जब आशीष ड्यूटी पर जाने ...