मेरठ, जुलाई 2 -- यूपी के मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक होटल में एलएलबी की छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने नशीली दवाई देकर दरिंदगी की। छात्रा अपने परिचित युवक के साथ एनएच 58 हाइवे एक कॉलेज में एडमिशन की बातचीत करने के लिए गई थी। वापसी में कंकरखेड़ा के एक रेस्टोरेंट पर दोनों ने शिकंजी पी और यहां से छात्रा को आरोपी अपने साथ एक होटल में ले गया। होटल में रेप की घटना अंजाम दी गई। फिलहाल तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ की ही रहने वाली युवती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का एक युवक से परिचय है, जिसके साथ कुछ दिन पहले छात्रा हाईवे के एक कॉलेज में अपने एडमिशन के संबंध में बातचीत करने के लिए गई थी। एडमिशन फॉर्म लेने के बाद छात्र अपने परिचित युवक के साथ कंकरखेड़ा में हाईवे पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट पर पहुंची थी। यहां दोनों ने शिकंजी प...