नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- यूपी में अधिकारियों के तबादलों का सिलासिला जारी है। बुधवार को आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद देररात योगी सरकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्तर के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर शाम जारी इस आदेश में बिजनौर के बीएसए योगेंद्र कुमार को प्रदेश का पाठ्य पुस्तक अधिकारी बनाया गया है जबकि गाजीपुर के बीएसए हेमंत राव को वाराणसी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा रायबरेली के बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को डायट लखनऊ का उप प्राचार्य तथा उन्नाव की बीएसए संगीता सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर बनाया गया है। इसी प्रकार से डाइट अयोध्या के वरिष्ठ प्रवक्ता लालचंद को अयोध्या का बीएसए बनाया गया है जबकि डायट हापुड़ के वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना को बिजनौर का बीएसए बनाकर भेजा गया ह...