नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद अब प्रांतीय पुलिस सेवा यानी पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। कुल 57 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। संभल के चर्चित एएसपी अनुज कुमार चौधरी को को फिरोजाबाद भेजा गया है। वह फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण का दायित्व संभालेंगे। इन तबादलों में 44 एएसपी और 13 डिप्टी एसपी शामिल हैं। इनमें डिप्टी एसपी से प्रोन्नत हुए एएसपी भी शामिल है। विजय प्रताप यादव-1 सहायक सेनानायक/उपसेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र से उपसेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र बनाए गए हैं। शीतांशु कुमार पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी, लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, पीएसी मुख्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किए गया है। अभिषेक यादव पुलिस उपाधीक्षक/अपर पु...