संवाददाता, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रानिक व्हीकल खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। ईवी के ग्राहकों को राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और पंजीकरण में मिलने वाली छूट की समय सीमा दो साल और बढ़ाने पर विचार कर रही है। औधोगिक विकास विभाग कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द रख सकता है। प्रदेश में 13 अक्तूबर तक ईवी वाहनों के पंजीकरण व रोड टैक्स में छूट देने की व्यवस्था थी जो समाप्त हो गई है। सूत्रों के अनुसार औद्योगिक विकास विभाग ने अन्य राज्यों की ईवी नीति का अध्ययन कर छूट को अगले दो वर्षों के लिए बढ़ाने की सिफारिश सरकार से की है। चूंकि राज्य सरकार ईवी निर्माण के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाना चाहती है, इसलिए छूट कि अवधि को बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक दो लाख से ज्...