निज संवाददाता, मार्च 14 -- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शताक्षी निगम को 'अमेजन' ने 45 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में शताक्षी को यह ऑफर किया गया है। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि शताक्षी निगम ने अमेजन कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट में दो राउंड की कोडिंग और इंटरव्यू में सफलता के बाद 1.10 लाख रुपये मासिक पर इंटर्नशिप शुरू किया था। छह महीने तक लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद शताक्षी को 45 लाख का पैकेज अमेजन ने ऑफर किया है। कानपुर नगर के जवाहर नगर (शीशामऊ, पी.रोड) निवासी शताक्षी निगम ने आर्थिक संकटों से जूझते हुए यह मुकाम हासिल किया है। छात्रा शताक्षी ने बताया कि उनके पिता अश्विनी न...