नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- यूपी के गोंडा जिले में कटरा ब्लॉक सभागार में बैठक करने को लेकर भाजपा के विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। भाजपाइयों के बीच शुरू हुई कहासुनी अचानक मारपीट बदल गई। देखते ही दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और लाठी-डंडों के साथ ईंट-पत्थर भी चले। करीब चार बजे से शुरू हुए घटनाक्रम के चलते शाम साढ़े बजे तक ब्लॉक परिसर में अखाड़े तब्दील रहा। बताया जा रहा है कि टकराव की वजह सियासी मतभेद है। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अफसर तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले का तूल पकड़ा देख डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल भी कटरा पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों से परिसर खाली कराने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। उधर, करनैलगंज विधायक अजय सिंह और भाजपा के पू...