लखनऊ, दिसम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से खुली लूट किए जाने का गम्भीर आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि प्रदेश में 2018 में 2जी मीटर क्यों लगाए गए थे, जिस पर 959 करोड़ रुपये जनता की गाढ़ी कमाई का खर्च हुआ था। वे मीटर अभी ठीक-ठाक काम कर रहे हैं और सरकार अब 4जी मीटर लगाने के लिए बाध्य कर रही है। रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस कर 'आप' नेता ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। वर्ष 2018 में जब 2जी स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, तब भी लोगों ने विरोध किया था क्योंकि ये मीटर 15 से 20 प्रतिशत तेज़ चलते हैं यानी अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 2000 रुपये आता है, तो स्मार्ट मीटर के बाद उसे 2400-250...