लखनऊ, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के औद्योगिक नक्शे पर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। ग्रेटर नोएडा के बोदाकी में 8,000 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और लॉजिस्टिक्स हब स्थापित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट भारत की राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (NLP) के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य देश के परिवहन और सप्लाई चेन नेटवर्क को अधिक कुशल और आधुनिक बनाना है। सरकार का दावा है कि यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत की लॉजिस्टिक्स प्रणाली में गेमचेंजर साबित होगी। ग्रेटर नोएडा का बोदाकी इलाका इस परियोजना का केंद्र होगा, जो करीब 800 एकड़ में फैलेगा। हब में कंटेनर टर्मिनल, वेयरहाउसिंग कॉम्प्लेक्स और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तैयार की जाएंगी। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होग...