नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- यूपी की प्रशासनिक मशीनरी में मंगलवार को एक तरह से ओवरहॉलिंग कर दी गई। तीन मंडलायुक्त, दस जिलों के डीएम, कई मुख्य विकास अधिकारी और नगर आयुक्त समेत 46 आईएएस अफसरों को बदलने के बाद 27 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। दोनों तबादलों में वाराणसी के कई अफसर शामिल हैं। वाराणसी में तैनात तीन आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी बदली है। मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम फाइनेंस और विकास प्राधिकरण के वीसी बदल दिए गए। इसके साथ ही एएसडीएम, अपर नगर आयुक्त, अपर आयुक्त और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बदले गए हैं। 1.अपर जिलाधिकारी (वि/रा), बाराबंकी अरुण कुमार सिंह को अपर आयुक्त, मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद बनाया गया है। 2.अपर जिलाधिकारी (वि/रा), बाराबंकी निरंकार सिंह को अपर जिलाधिकारी, बाराबंकी बनाया गया है। 3.अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर...