मुरादाबाद, जुलाई 9 -- यूपी के मुरादाबाद जिले में थाना क्षेत्र के गांव ठिरियादान में मंगलवार को जंगल में चारा लेने गईं चार मासूम बच्चियों में से तीन की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब नहाने के दौरान चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। उनमें से एक बच्ची किसी तरह बच निकली और गांव पहुंचकर शोर मचाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद दो बहनों समेत तीनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाले। घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ठिरियादान गांव निवासी शाकिर की बेटियां उजमा (10 वर्ष) और निकहत (8 वर्ष) गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्रमशः तीसरी और दूसरी कक्षा की छात्राएं थीं। गांव के सोनू जाटव की बेटी आराध्या उर्फ प्रियांशी (8 वर्ष) भी दूसर...