नई दिल्ली, अगस्त 7 -- यूपी में 3 घंटे में 3 अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पिसावां थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शूटरों को मार गिराया है। वहीं प्रयागराज जिले में झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन को शंकरगढ़ इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। कुख्यात अपराधी आशीष रंजन के पास एके 47 बरामद किया गया है। सीतापुर के दोनों शूटर फरार चल रहे थे। पहला एनकाउंटर प्रयागराज में हुआ। पुलिस को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि झारखंड के धनबाद का निवासी 'हिस्ट्रीशीटर' आशीष रंजन उर्फ 'छोटू सिंह' अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयागराज जा रहा है। इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की प्रयागराज इकाई की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लि...