नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- यूपी में वर्ष 2023 और 2024 बैच के 23 प्रशिक्षुण आईपीएस अधिकारियों को जनपदीय प्रशिक्षण के लिए बुधवार को जिला आंवटित कर दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से आईजी कार्मिक शलभ माथुर ने प्रशिक्षण जिलों के आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिए। इसके बाद प्रशिक्षु अधिकारी अपने-अपने जिलों में रिपोर्टिंग की तैयारी में जुट गए हैं। ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों की यह जनपदीय तैनाती उनके कैरियर की प्रारंभिक और महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, जहां वे फील्ड लेवल पर कानून-व्यवस्था, जांच, पुलिसिंग और प्रशासनिक कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। आदेश के अनुसार, अभय राजेन्द्र दागा को आगरा कमिश्नरेट, दिनेश गोदरा को गोरखपुर, अंजना दहिया को बरेली, जबकि ईश्वर लाल गुर्जर को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। इसी क्रम में अंकित बंसल को बिजनौर, मो. ...