लखनऊ, फरवरी 18 -- -विधानसभा एवं विधान परिषद की स्थायी समिति की बैठक में डिप्टी सीएम ने दी विभागीय कार्यों की जानकारी -कहा गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता, प्रदेश में लगातार अपग्रेड हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार अपग्रेड कर रही है। आपके सुझावों का स्वागत है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। निश्चित तौर पर हम और आप संयुक्त रूप से प्रदेश को हर क्षेत्र में देश में नंबर वन बनाएंगे। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। ब्रजेश पाठक मंगलवार को योजना भवन में आहूत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विधानसभा एवं विधान परिषद की स्थायी समिति की बैठक को संबोधित कर ...