लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ में नई विधानसभा बनाने की कवायद के बीच भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय को बनाने की तैयारी भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को भाजपा के नए प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय को लेकर बैठक की। उन्होंने प्रस्तावित नक्शा आदि देखा और कहा कि कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। भाजपा का नया प्रदेश कार्यालय 58 हजार वर्ग फुट के क्षेत्रफल में होगा और इसके निर्माण पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है। बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल आदि उपस्थित रहे। जियामऊ में इसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। नक्शा आदि दिल्ली से तैयार करवाया गया है। कार्यालय की सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे। सभी पदाधिकारियों के लिए कक्ष और केब...