मेरठ, मई 18 -- यूपी में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के 20 अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। इनमें छह अधीक्षण अभियंता और 14 अधिशासी अभियंता शामिल हैं। मेरठ एवं शामली के अधीक्षण अभियंता और हस्तिनापुर एवं कैराना के अधिशासी अभियंताओं को निलंबित किया है। चार अधीक्षण अभियंताओं और 12 अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है।बिजली अफसरों पर यह कार्यवाही कम राजस्व वसूली, थ्रू-रेट, लाइन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने, वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने तथा उपभोक्ता के प्रति व्यवहार के आधार पर की गई। जिन अफसरों पर कार्यवाही की गई, इनमें मेरठ, शामली, बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा के अफसर शामिल हैं। एमडी द्वारा 19 वाणिज्यिक पैरामीटर्स की समीक्षा करने पर विद्युत वितरण खंड हस्तिनापुर एवं विद्युत वितर...