लखनऊ, अक्टूबर 28 -- यूपी काडर के वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अमोद कुमार की वापसी होगी। केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति से अपने मूल काडर में वापस आने की अनुमति दे दी है। अमोद कुमार ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यूपी में वापस आने का अनुरोध किया था। अमोद कुमार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। अमोद दिसंबर 2021 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वहीं, आईएएस समीर वर्मा ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। राज्य सरकार ने वर्मा 19 जून को आईजी स्टांप के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किया था। उसके बाद 8 अक्तूबर को उन्हें सचिव नियोजन और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर तैनाती दी गई। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, वर्मा ने नियुक्ति विभाग से स्टडी लीव मांगी थी, पर यह मंजूर नहीं हुई।डीएम ने तीन ...