नई दिल्ली, अगस्त 4 -- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों को कई बार धक्का लगा है। यूपी के सुलतानपुर जिले में 19वीं किस्त प्राप्त कर चुके 17 हजार किसानों की 20वीं किस्त पर रोक लगा दी गई। पीएम सम्मान निधि प्राप्त करने का मैसेज नहीं आने पर किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। जिनका आधार से चेक करने पर संदिग्ध डाटा मानते हुए अपात्र की श्रेणी में डाल दिया गया है। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण वर्ष 2019 में शुरू हुआ। आवेदन करने वाले किसानों में पात्र की सूची तैयार करने के लिए कई बार सत्यापन कराया गया। खतौनी का आधार के माध्यम से सत्यापन किया गया। जिले के चार लाख 52 हजार किसान पीएम सम्मान निधि के लिए 19 वी किस्त के लिए सही थे। लेकिन दो अगस्त को जारी हुई 20वीं किस्त में चार लाख 35 हजा...