नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- यूपी के बुलंदशहर में 17 साल के छात्र ने 25 हजार में एआई रोबोट टीचर बनाया है। उसका नाम सोफी टीचर रखा है। छात्र आदित्य कुमार शिव चरण इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। फिल्म 'रोबोट' देखकर प्रेरित हुए आदित्य ने घर पर बैठकर सिर्फ 25 हजार की लागत में इसे बनाकर इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं। खास बात यह है कि यह रोबोट महिला टीचर की तरह दिखता है, इसे साड़ी पहनाई गई है और स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाता भी है। आदित्य ने इस रोबोट टीचर का नाम सोफी रखा है। स्कूल के बच्चे उसे प्यार से सोफी टीचर कहकर बुलाते हैं। रोजाना की तरह सोफी क्लास में जाकर बच्चों के सवाल सुनती है और तुरंत जवाब भी देती है। छात्र बताते हैं कि सोफी टीचर के साथ पढ़ाई करना मजेदार और अलग अनुभव है। स्कूल के शिक्षक आदित्य की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं और उसकी स...