नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 15 संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती वाले विभागों में कार्यभार ग्रहण करें। यह कदम राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा विभिन्न विभागों में दक्षता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया माना जा रहा है। तबादला सूची में शामिल प्रमुख नामों में शकील अहमद सिद्दीकी भी हैं, जो लंबे समय से प्रतीक्षारत थे। उन्हें अब उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात किया गया है। उच्च शिक्षा क्षेत्र में सुधार और नीतिगत निर्णयों को गति देने के लिए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अल...