नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी के बांदा में कोचिंग से लौट रही 11वीं की छात्रा से सर्किट हाउस के पीछे गैंगरेप दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऑटो चालक और उसके साथी ने तमंचे के बल पर छात्रा को अगवा कर लिया था। छात्रा द्वारा एक आरोपी का नाम और ऑटो नंबर बताए जाने पर पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी शनिवार शाम डीएम कॉलोनी स्थित एक कोचिंग में पढ़ने गई थी। करीब सात बजे घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठी। मवई बाईपास से पहले ऑटो में सवार अन्य सवारियां उतर गईं। इसी बीच ड्राइवर ने मवई बाईपास चौराहा पार करते हुए कृषि विवि के पीछे की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो मोड़ दिया। छात्रा ने विरोध किया तो पीछे बैठे उसके साथी ने मुंह दबा द...