लखनऊ, अगस्त 31 -- यूपी की योगी सरकार ने दस माह में प्रदेश के 13 लाख से अधिक निर्धनतम परिवारों को गरीब से मुक्त करने के लिए जीरो पावर्टी अभियान के लिए चिन्हित किया है। इतना ही नहीं, 3 लाख 72 हजार से अधिक परिवारों को अभियान का लाभ दिया जा चुका है। योगी सरकार की यह उपलब्धि गरीब कल्याण के संकल्प को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में 'जीरो पावर्टी अभियान' का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर लाना है, जो अब भी बुनियादी जरूरतों और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं। अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत से 25 निर्धनतम परिवार को चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में अभियान के जरिये प्रत्येक चिन्हित परिवार को बहुआय...