पुवायां (शाहजहांपुर), जुलाई 3 -- यूपी के शाहजहांपुर में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार को हमलावरों ने छात्र को पहले रास्ते में घेरकर पीटा। इसके बाद सीने पर फायर कर दिया। दिनदहाड़े हुई छात्र की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के छात्र की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। छात्र और हमलावरों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना पुवायां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर जप्ती गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले अपूर्व अवस्थी कुछ दिन से अपनी मां के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह 10वीं का छात्र था। गांव में ही कुछ लोगों से उसका पहले से विवाद चल रहा था। गुरुवार को जब ...