संवाददाता, अप्रैल 26 -- यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक होटल में बीए की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसके ही दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। कमरे में साथ मौजूद एक प्रेमी दोपहर बाद ताला बंद कर भाग निकला। रात साढ़े 9 बजे वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो बेड पर छात्रा का शव पड़ा था। सूचना पर रात में एसपी ने भी होटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की। भंगवा चुंगी चौराहे के पास स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह कोहंडौर क्षेत्र के एक गांव की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा देल्हूपुर गजेहड़ा पहाड़पुर के अभिषेक के साथ पहुंची। दोपहर बाद दो बजे अभिषेक कमरे में बाहर से ताला बंद कर चला गया। रात करीब साढ़े 9 बजे होटल के वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो छात्रा का शव बेड पर पड़ा था। होट...